• Mon. Jan 12th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकुटाथिल यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार

Byadmin

Jan 12, 2026


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकुटाथिल को रविवार तड़के यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। चिकित्सकीय जांच के बाद, उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, आठ जनवरी को पथानामथिट्टा जिले के एक निवासी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पलक्कड़ विधायक के खिलाफ यौन उत्पीड़न का तीसरा मामला हाल ही में दर्ज किया गया। महिला वर्तमान में कनाडा में है। उसने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पुलिस को अपना बयान दिया।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को क्या बताया?

शिकायतकर्ता विवाहित है, जिसकी मुलाकात ममकुटाथिल से 2024 में हुई थी। उस दौरान वह अपने वैवाहिक जीवन में समस्याओं से जूझ रही थी। उसने पुलिस को बताया कि ममकुटाथिल ने कथित तौर पर अप्रैल 2024 में एक होटल में उससे शादी का वादा करके दुष्कर्म किया। दुष्कर्म से पहले उसके साथ मारपीट की गई। वह जब गर्भवती हुई तो मामकुटाथिल ने कथित तौर पर जिम्मेदारी लेने से इन्कार कर दिया और गर्भपात कराने की धमकी दी।

ममकुटाथिल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत

इस बीच, केरल विधानसभा अध्यक्ष ए एन शमसीर ने रविवार को ममकुटाथिल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए। कहा कि उनके खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही शुरू करने के लिए कानूनी सलाह ली जाएगी।

वहीं, रविवार को कांग्रेस ने ममकुटाथिल से पल्ला झाड़ लिया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता के. मुरलीधरन ने कहा कि पार्टी ने पलक्कड़ विधायक को उनके कथित गलत कामों का पता चलने के बाद पार्टी से निकाल दिया था।

विधायक की गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ पहली बार शिकायत दर्ज कराने वाली महिला ने एक भावुक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “हे ईश्वर, हमें उस सारी पीड़ा, निंदा और विश्वासघात के बावजूद खुद को साबित करने का साहस देने के लिए धन्यवाद। आपने अंधेरे में जो कुछ हुआ, वह देखा। आपने उन चीखों को सुना जो कभी दुनिया तक नहीं पहुंचीं।”

By admin