उष्णकटिबंधीय तूफान काजिकी सोमवार दोपहर को वियतनाम के मध्य हिस्से से टकराया था। तूफान ने होर्डिंग और कई इमारतों की छतें उड़ा दीं, पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए।
'काजिकी' तूफान ने मचाई तबाही: वियतनाम-थाईलैंड में आफत की बारिश; बाढ़ और भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित, आठ की मौत
