• Thu. Dec 5th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

काशी-मथुरा के अलावा इन 10 से ज़्यादा जगहों पर चल रहा है ‘मंदिर-मस्जिद’ विवाद

Byadmin

Dec 4, 2024


संभल की जामा मस्जिद

इमेज स्रोत, Zaki Rahman

इमेज कैप्शन, संभल की जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी.

जब अयोध्या में राम जन्मभूमि आंदोलन अपने चरम पर था, तब एक नारा ज़ोर-शोर से लगाया जा रहा था.

“अयोध्या तो झांकी है, अभी काशी-मथुरा बाक़ी है.”

ये कहने का मतलब था कि राम जन्मभूमि विवाद ख़त्म होने के बाद, काशी की ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद पर भी मंदिर के दावों को आगे बढ़ाया जाएगा.

2019 में सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद मामले में फ़ैसला सुनाया था. मौजूदा वक़्त में कम से कम 12 धार्मिक स्थलों और स्मारकों के ख़िलाफ़ ऐसे मामले चल रहे हैं.

By admin