• Sat. Aug 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘काश मैंने नसीर के साथ और फ़िल्में की होतीं’- दीप्ति नवल

Byadmin

Aug 23, 2025


दीप्ति नवल

एक दौर था, जब लोग दरवाजे खटखटाकर साबुन, सर्फ, तेल जैसी चीजें बेचते थे. 1980 के दौर में जब आप इस पेशे का जिक्र करेंगे तो लोग किसी सेल्समैन का नहीं बल्कि एक युवा लड़की का चेहरा याद करेंगे. “मिस चमको” का चेहरा, जो 1980 में आई फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ में एक किरदार का नाम था.

इसे निभाया था दीप्ति नवल ने. वैसे तो फिल्म में उनका नाम नेहा था, लेकिन चूंकि वो फिल्म में चमको नाम का एक वॉशिंग पाउडर बेचने वाली लड़की का किरदार निभा रही थीं इसलिए उन्हें फ़िल्म के हीरो फ़ारूक़ शेख़ ‘मिस चमको’ कहकर बुलाते थे.

ये किरदार उस दौर में इतना पॉपुलर हुआ कि दीप्ति नवल रातोंरात स्टार बन गईं. जो फिल्म आपको रातोंरात स्टार बनाए वो किसी के लिए भी खास होगी, लेकिन दीप्ति नवल इस राय से पूरी तरह इत्तेफाक नहीं रखतीं.

वो कहती हैं कि इंसान की शख्सियत में कई परतें होती हैं. उसे किसी एक चीज से बांधकर नहीं रखना चाहिए.

By admin