• Thu. Aug 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

किम जोंग और पुतिन को बुलाकर अमेरिका को क्या दिखाना चाहता है चीन

Byadmin

Aug 28, 2025


शी जिनपिंग

इमेज स्रोत, Getty Images

बीजिंग के बीचोंबीच होने वाली सैन्य परेड में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का साथ-साथ मौजूद होना अपने आप में बड़ा पल होगा.

यह शी जिनपिंग के लिए एक अहम कूटनीतिक जीत भी होगी.

चीनी राष्ट्रपति लंबे समय से दुनिया के सामने बीजिंग की ताक़त दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. वह सिर्फ़ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में नहीं, बल्कि एक मज़बूत कूटनीतिक खिलाड़ी के तौर पर भी अपनी पहचान बनाना चाहते हैं.

उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया है कि चीन एक स्थिर कारोबारी साझेदार है, जबकि ट्रंप के टैरिफ़ ने दुनियाभर के आर्थिक रिश्तों को अस्त-व्यस्त कर दिया है.

By admin