• Thu. May 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

किसने तैयार किया था ऑपरेशन सिंदूर का Logo? इन दो आर्मी अफसरों का नाम आया सामने; जानें पूरी जानकारी

Byadmin

May 28, 2025


Operation Sindoor Logo भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर का लोगो जिसे लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष गुप्ता और हवलदार सुरिंदर सिंह ने डिजाइन किया देश भर में सराहा गया। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम नरसंहार के प्रतिशोध में 7 मई को पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने के लिए किया गया था।

पीटीआई, नई दिल्ली। भारत के ऑपरेशन सिंदूर का सरल लेकिन प्रतीकात्मक लोगो दो सैनिकों ने डिजाइन किया है। इस लोगो देश भर के लोगों के दिल को छू लिया था।

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम नरसंहार के प्रतिशोध में सात मई की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के गुलाम कश्मीर में नौ आतंकवादी शिविरों को सटीक हमलों से नष्ट कर दिया। इसके तुरंत बाद भारतीय सेना के इंटरनेट मीडिया हैंडलों पर एक भावनात्मक संदेश के साथ एक पोस्टर साझा किया गया, जो अब ऑपरेशन सिंदूर की पहचान बन चुका है।

लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष गुप्ता और हवलदार सुरिंदर सिंह ने डिजाइन किया लोगो

भारतीय सेना की पत्रिका ‘बातचीत’ के नवीनतम अंक में बताया गया है कि इस निर्णायक सैन्य कार्रवाई के लोगो को लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष गुप्ता और हवलदार सुरिंदर सिंह ने डिजाइन किया है। इस विशेष अंक में दोनों सैनिकों की तस्वीरें भी साझा की गई हैं। पत्रिका के 17 पृष्ठों के पहले भाग में लोगो को पृष्ठ पर बड़े अक्षरों में प्रदर्शित किया गया है, जिसमें भारतीय सेना का प्रतीक शीर्ष पर है।

अगले पृष्ठ पर उस पहलगाम हमले का जिक्र किया गया है, जिसने देश को झकझोर दिया और कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों और अन्य शीर्ष नेताओं से घटना की निंदा की। इसमें हमले के बाद की तस्वीरें, ताबूतों की पंक्तियां और एक पीडि़त के अंतिम संस्कार में भावुक विदाई की तस्वीरें भी शामिल हैं। पत्रिका के 11वें पृष्ठ पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की एक तस्वीर भी है, जो एक स्क्रीन की ओर देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘आपकी भाषा तमिल से पैदा हुई है’, कमल हासन की टिप्पणी से मचा घमासान

By admin