• Thu. Mar 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

किसान नेता डल्लेवाल और सरवन पंढेर हिरासत में लिए गए, पंजाब में खनौरी बॉर्डर पर पुलिस कार्रवाई

Byadmin

Mar 20, 2025


पंजाब किसान आंदोलन

इमेज स्रोत, Getty Images

पंजाब पुलिस ने एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत कई अन्य मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे किसानों के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर को हिरासत में ले लिया है.

उनके साथ इस आंदोलन के कई और अहम नेताओं को भी हिरासत में लिया गया है. डल्लेवाल किसानों की मांग को लेकर पिछले साल नवंबर से ही भूख हड़ताल कर रहे थे.

इसके साथ ही पंजाब पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर में कार्रवाई की है. बीबीसी संवाददाता सरबजीत धालीवाल ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को दोनों जगहों पर किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉलियों को हटा दिया है. इसके साथ ही हाईवे खुलवाने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है. किसानों के अस्थायी टेंटों को भी हटा दिया गया है.

दरअसल, बुधवार को किसान नेताओं और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बीच सातवें दौर की बातचीत हुई. बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपभोक्क्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शामिल हुए. पंजाब सरकार की ओर से वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और कृषि गुरमीत सिंह खुड्डियां बैठक में उपस्थित रहे.

By admin