डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक अभ्यर्थी ने अपने होने वाले ससुर से गिफ्ट में मिले सामान को देखकर भड़क गया। उसने अपनी होने वाली दुल्हन से कहा कि यह सामान उसके लेवल का नहीं है।
ये मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक चैट का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद सामने आया। चैट से पता चलता है कि सामान देखकर दुल्हा इतना झल्ला उठा कि उसने ब्लॉक करने को कह दिया। मामला प्रकाश में आने के बाद लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
दूल्हा टीचर, दुल्हन सरकारी कर्मचारी
लोगों ने किया रिएक्ट
स्क्रीनशॉट शेयर करने वाले रेडिट यूजर ने बताया कि उसके परिवार के तरफ से शादी कैंसिल कर दी गई है। ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। कई लोगो ने स्टैंड लेने के लिए दुल्हन और उसके परिवार की तारीफ की है।