• Sat. Mar 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कुंभ मेला ख़त़्म, अब पीपा पुल का क्या होगा?

Byadmin

Feb 28, 2025


कुंभ मेले में बने पीपा पुल की ये तस्वीर 1 फरवरी, 2025 की है

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कुंभ मेले के दौरान बने पीपा पुल पर आवाजाही करते लोग (तस्वीर: एक फ़रवरी)

प्रयागराज में हुए कुंभ मेले का समापन हो चुका है. कुंभ मेला क़रीब डेढ़ महीने चला. इस दौरान यहां करोड़ो लोग पहुँचे.

लेकिन अब मेला खत्म हो चुका है और लोग अपने घरों की ओर लौट गए हैं. इन सबके बीच में कुंभ में आवाजाही के लिए बनाए गए पीपा पुल की चर्चा हो रही है.

पीपा पुल को लेकर लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि इसका इस्तेमाल अधिकतर वीआईपी लोगों ने किया है.

दरअसल, ये वो पुल होते हैं जो कि कुंभ के बाद हटा दिए जाते हैं. लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर आलोक कुमार कहते हैं, “पीपा पुल अस्थायी पुल होते हैं.”



By admin