• Wed. Mar 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कुणाल कामरा, औरंगज़ेब की क़ब्र और दोबारा सीएम बनने के सवाल पर बीबीसी से क्या बोले एकनाथ शिंदे

Byadmin

Mar 24, 2025


एकनाथ शिंदे
इमेज कैप्शन, बीबीसी मराठी के कार्यक्रम ‘राष्ट्र महाराष्ट्र’ में एकनाथ शिंदे ने कुणाल कामरा विवाद पर कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की एक सीमा होनी चाहिए

बीबीसी मराठी के कार्यक्रम ‘राष्ट्र महाराष्ट्र’ में राज्य के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कुणाल कामरा विवाद पर प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा है, “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. हम व्यंग्य समझते हैं. लेकिन एक सीमा होनी चाहिए. यह किसी के ख़िलाफ़ बोलने की ‘सुपारी’ लेने जैसा है.”

उन्होंने आगे कहा, “इसी व्यक्ति (कुणाल कामरा) ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय, प्रधानमंत्री, अर्नब गोस्वामी और कुछ उद्योगपतियों पर टिप्पणी की थी. यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है. यह किसी के लिए काम करना है.”

हालांकि, एकनाथ शिंदे का कहना है कि वो तोड़फोड़ को सही नहीं मानते हैं. वहीं, कुणाल कामरा ने बढ़ते विवाद पर कहा कि वो माफी नहीं मांगेंगे.



By admin