इमेज कैप्शन, स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को शिव सेना (शिंदे गुट) ने धमकी दी थी
शिव सेना (एकनाथ शिंदे) ने रविवार को स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को गिरफ़्तार करने की मांग की है.
कुणाल ने एक स्टैंड-अप शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को कथित रूप से ग़द्दार कहा है.
शिव सेना के प्रवक्ता कृष्ण हेगड़े ने कहा कि कॉमेडियन को ‘शिव सेना वाला इलाज’ मिलेगा क्योंकि कोई भी शिव सैनिक इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.
कृष्ण हेगड़े ने कहा, ”मुंबई पुलिस को चाहिए कि वह कुणाल कामरा को गिरफ़्तार करे. उसे जेल में बंद कर मुक़दमा चलाना चाहिए. कुणाल कामरा ने जो गाली बकी है और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया है और एकनाथ शिंद जी के लिए जो कुछ भी कहा है, वो महाराष्ट्र की जनता का अपमान है.”
हेगड़े ने कहा, ”एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री हैं और शिव सेना के नेता हैं. कोई भी शिव सैनिक इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और जो शिव सेना का ट्रीटमेंट है, वो कुणाल कामरा को मिलेगा. इसके पहले भी कुणाल कामरा ऐसी हरकत कर चुका है. उसे एयरलाइंस से भी छह महीने तक बैन किया गया था. उसे कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए.”
रविवार देर शाम शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाक़े में एक होटल में तोड़फोड़ की थी. पुलिस का कहना है कि इसी होटल में कुणाल कामरा का शो शूट किया गया था. होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में बदमाशों ने तोड़फोड़ की है.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
शिव सेना विधायक मुरजी पटेल ने कुणाल कामरा के ख़िलाफ़ एफ़आईआर भी दर्ज कराई है.
मुरजी पटेल ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ”कुणाल कामरा दो दिनों के भीतर माफ़ी मांगे नहीं तो मुंबई में शिव सैनिक उसे रास्ते में घूमने नहीं देंगे. जहाँ भी दिखेगा, उसके मुंह पर कालिख पोतने की कोशिश करेंगे. हम इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएंगे. कुणाल अपनी प्रसिद्धि के लिए ऐसा कर रहा है. हमने पुलिस को सारी जानकारी दी है और पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.”
कुणाल कामरा के जिस वीडियो के लेकर विवाद हो रहा है, उसे शिव सेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है- कुणाल का कमाल. शिव सेना सांसद नरेश म्हस्के ने भी एक वीडियो संदेश के ज़रिए कुणाल कामरा को धमकी दी है.
नरेश म्हस्के ने कहा, ”आपको महाराष्ट्र में ही नहीं हिन्दुस्तान में भी नहीं घूमने देंगे. जब शिव सैनिक आपके पीछे लग जाएंगे तो भारत छोड़कर भागना पड़ेगा. संजय राउत आपके पास अब कार्यकर्ता नहीं बचे हैं, इसलिए पैसे देकर कुणाल कामरा से टीका-टिप्पणी करवा रहे हो. आपके ऊपर शर्म आती है. कुणाल कामरा याद रखो हिन्दुस्तान में भी तुम्हें घूमना मुश्किल कर देंगे.”
वहीं शिव सेना (यूबीटी) नेता और विधायक आदित्य ठाकरे ने सोमवार की रात स्टूडियो में हमले को कायरतापूर्ण बताया है.
आदित्य ठाकरे ने एक्स पोस्ट में लिखा है, ”मिंधे (शिंदे) के कायर गैंग ने कॉमेडी स्टेज पर तोड़फोड़ की है. यहीं कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर एक गाना गाया था, जो कि 100 फ़ीसदी सही था. केवल असुरक्षित कायर गाने पर इस तरह से प्रतिक्रिया दे सकते हैं. क्या राज्य की यही क़ानून व्यवस्था है. एक बार फिर से मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को एकनाथ शिंदे ने कमतर साबित किया है.”
ठाकरे हमेशा शिंदे के लिए मराठी शब्द मिंधे इस्तेमाल करते हैं. मिंधे का मतलब वफ़ादार होता है.
दरअसल, कुणाल कामरा ने अपने शो में फ़िल्म ‘दिल तो पागल है’ का एक पैरोडी सॉन्ग गाया था. इसमें 2022 में शिव सेना में टूट का हवाला दिया गया था.
कामरा ने गाने में ग़द्दार शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसे एकनाथ शिंदे को गाली के तौर पर देखा गया. हालांकि कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे का नाम नहीं लिया था.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित