• Wed. Mar 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कुणाल कामरा को एकनाथ शिंदे गुट से धमकी, जानिए पूरा मामला

Byadmin

Mar 24, 2025


शिव सेना

इमेज स्रोत, @kunalkamra88

इमेज कैप्शन, स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को शिव सेना (शिंदे गुट) ने धमकी दी थी

शिव सेना (एकनाथ शिंदे) ने रविवार को स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को गिरफ़्तार करने की मांग की है.

कुणाल ने एक स्टैंड-अप शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को कथित रूप से ग़द्दार कहा है.

शिव सेना के प्रवक्ता कृष्ण हेगड़े ने कहा कि कॉमेडियन को ‘शिव सेना वाला इलाज’ मिलेगा क्योंकि कोई भी शिव सैनिक इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.

कृष्ण हेगड़े ने कहा, ”मुंबई पुलिस को चाहिए कि वह कुणाल कामरा को गिरफ़्तार करे. उसे जेल में बंद कर मुक़दमा चलाना चाहिए. कुणाल कामरा ने जो गाली बकी है और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया है और एकनाथ शिंद जी के लिए जो कुछ भी कहा है, वो महाराष्ट्र की जनता का अपमान है.”

By admin