• Sat. Mar 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कुणाल कामरा: स्टैंड-अप कॉमेडियन जिनका विवादों से रहा है पुराना नाता

Byadmin

Mar 24, 2025


कुणाल कामरा

इमेज स्रोत, @kunalkamra88

इमेज कैप्शन, अर्नब गोस्वामी से उनके विवाद के बाद इंडिगो ने उन पर छह महीने का बैन लगा दिया था.

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार वह महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के ख़िलाफ़ एक टिप्पणी करने के मामले में सुर्खियों में हैं.

दरअसल, कुणाल कामरा ने अपने शो में फ़िल्म ‘दिल तो पागल है’ का एक पैरोडी सॉन्ग गाया था. इस गाने में 2022 के दौरान शिवसेना में हुई टूट का हवाला दिया गया था.

कामरा ने इस गाने में ‘ग़द्दार’ शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसे एकनाथ शिंदे को गाली देने के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे का नाम नहीं लिया था.

रविवार को वीडियो सामने आने के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उस जगह पर तोड़फोड़ भी की, जहां कामरा का शो शूट किया गया था.

By admin