महाराष्ट्र के नासिक में एक अनोखी घटना घटी जहाँ एक आवारा कुत्ते ने तेंदुए पर हमला कर दिया। तेंदुआ गलती से आबादी वाले इलाके में आ गया था जिसके बाद कुत्ते ने उसे जबड़े से पकड़कर घसीटा। तेंदुआ कुत्ते के हमले के लिए तैयार नहीं था और हारकर भाग गया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नासिक से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक आवारा कुत्ते और तेंदुए में भिड़ंत हो गई और फिर कुत्ते ने हरा भी दिया। तेंदुए को जबड़े से पकड़कर कुत्ते ने जमीन पर घसीटा और लाचार तेंदुए बचने के लिए झटपटाता रहा।
बताया जा रहा है कि मामला इस हफ्ते की शुरुआत का है। नासिक के निफाड़ में एक तेंदुआ भटककर गलती से आबादी वाले इलाके में आ गया। बिन बुलाए मेहमान को देखकर इलाके के कुत्ते चौकन्ना हो गए और उनमें से एक ने उस पर हमला कर दिया।
जान बचाकर भागा तेंदुआ
कुत्ते के हमले के लिए तेंदुआ तैयार नहीं था। हारकर तेंदुआ जमीन पर गिर गया और फिर कु्त्ते ने उसके पकड़कर 300 मीटर दूर तक घसीटा। हालांकि बाद में तेंदुआ किसी तरह जान बचाकर वहां से भागने में कामयाब हो गया।
महाराष्ट्र के नासिक में एक आवारा कुत्ते और तेंदुए के बीच भिड़ंत हो गई। कुत्ते ने तेंदुए को पकड़ लिया और काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। हालांकि किसी तरह से तेंदुआ खुद को बचाकर भाग निकला। pic.twitter.com/vd5I2tTZtz
— Swaraj Srivastava (@SwarajAjad) August 22, 2025
इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और अब यह इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ घायल होने के बाद पास के खेतों में चला गया। अधिकारियों ने कहा है कि ग्रामीण और पालतू जानवर सुरक्षित हैं। लेकिन तेंदुए को चिकित्सा की जरूरत है या नहीं, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आवारा कुत्तों को लेकर दिए आदेश के बाद सामने आया यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है दिल्ली-एनसीआर में आवारा कु्त्तों को पकड़कर डॉग शेल्टर में रखने के आदेश में संशोधन कर दिया है।