• Fri. Aug 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कुत्ते और तेंदुए में हो गई भिड़ंत, दोनों में कौन जीता? Video देख नहीं होगा यकीन

Byadmin

Aug 22, 2025


महाराष्ट्र के नासिक में एक अनोखी घटना घटी जहाँ एक आवारा कुत्ते ने तेंदुए पर हमला कर दिया। तेंदुआ गलती से आबादी वाले इलाके में आ गया था जिसके बाद कुत्ते ने उसे जबड़े से पकड़कर घसीटा। तेंदुआ कुत्ते के हमले के लिए तैयार नहीं था और हारकर भाग गया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नासिक से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक आवारा कुत्ते और तेंदुए में भिड़ंत हो गई और फिर कुत्ते ने हरा भी दिया। तेंदुए को जबड़े से पकड़कर कुत्ते ने जमीन पर घसीटा और लाचार तेंदुए बचने के लिए झटपटाता रहा।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बताया जा रहा है कि मामला इस हफ्ते की शुरुआत का है। नासिक के निफाड़ में एक तेंदुआ भटककर गलती से आबादी वाले इलाके में आ गया। बिन बुलाए मेहमान को देखकर इलाके के कुत्ते चौकन्ना हो गए और उनमें से एक ने उस पर हमला कर दिया।

जान बचाकर भागा तेंदुआ

कुत्ते के हमले के लिए तेंदुआ तैयार नहीं था। हारकर तेंदुआ जमीन पर गिर गया और फिर कु्त्ते ने उसके पकड़कर 300 मीटर दूर तक घसीटा। हालांकि बाद में तेंदुआ किसी तरह जान बचाकर वहां से भागने में कामयाब हो गया।

इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और अब यह इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ घायल होने के बाद पास के खेतों में चला गया। अधिकारियों ने कहा है कि ग्रामीण और पालतू जानवर सुरक्षित हैं। लेकिन तेंदुए को चिकित्सा की जरूरत है या नहीं, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आवारा कुत्तों को लेकर दिए आदेश के बाद सामने आया यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है दिल्ली-एनसीआर में आवारा कु्त्तों को पकड़कर डॉग शेल्टर में रखने के आदेश में संशोधन कर दिया है।

यह भी पढ़ें- आवारा कुत्तों को लेकर SC का आदेश देशभर में होगा लागू, लेकिन अदालत ने कर दिया ये बदलाव; डिटेल में पढ़ें फैसला



By admin