• Sun. Oct 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कुरनूल हादसा: बस से टकराने वाली बाइक पर सवार रहे शख़्स ने उस रात क्या देखा, पुलिस ने बताया

Byadmin

Oct 26, 2025


कुरनूल पुलिस की तरफ से जारी तस्वीर

इमेज स्रोत, Kurnool Police/Anadolu via Getty Images

इमेज कैप्शन, इस हादसे में एक मोटरसाइकिल चालक समेत 20 लोगों की मौत हुई है

(नोट – रिपोर्ट में दिया गया कुछ ब्योरा पाठकों को विचलित कर सकता है.)

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में शुक्रवार को एक यात्री बस के एक मोटरसाइकिल से टकराने से हुए हादसे में एक मोटरसाइकिल चालक समेत 20 लोगों की मौत हो गई.

हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही ये बस एक मोटरसाइकिल से टकरा गई थी जिसके बाद बस में आग लग गई. कुरनूल रेंज के डीआईजी प्रवीण कोया ने बताया कि हादसे में 19 शव बरामद किए गए हैं.

यह दुर्घटना कुरनूल के बाहरी इलाके़ में कल्लूर मंडल के चिन्ना टेकुरु में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर शुक्रवार सुबह लगभग 3 बजे हुई.



By admin