• Wed. Dec 18th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

केदारनाथ मंदिर के रखवाले भकुंट भैरवनाथ मंदिर में बेअदबी, जूता पहने शख्स ने दानपात्र से की छेड़छाड़ – bhakunt bhairav near kedarnath temple tempered by man with shoes put on danpatra news

Byadmin

Dec 18, 2024


केदारनाथ/देहरादून: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम स्थित भकुंट भैरव मंदिर केदारमें जूते पहने एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है। आरोपी का मूर्ति को स्पर्श करने और वहां दानपात्र से छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी व्यक्ति के साथ ही उसके ठेकेदार और कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रुद्रप्रयाग के पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने संबंधित व्यक्ति की पहचान मजदूर के रूप में की है। वह धाम में चल रहे पुनः निर्माण कार्य में लगी गावर कंपनी में कार्यरत एक मजदूर है। पुलिस ने मजदूर और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वीडियो मंगलवार देर शाम का बताया जा रहा है। केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया के वायरल वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति कौन है और वहां कैसे पहुंचा, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। इस संबंध में केदारनाथ विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यधिकारी योगेंद्र सिंह को भी अवगत कराया गया।

इस प्रकरण के सामने आने के बाद पंच पंडा समिति के अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने शीतकाल में केदारनाथ में किसी भी प्रकार की गतिविधि पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की है। श्रीकेदारनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव योगेंद्र सिंह ने कहा कि उक्त व्यक्ति की पहचान मजदूर के रूप में हुई है। इस संबंध में कार्रवाई के लिए बीकेटीसी के सीईओ और पुलिस को अवगत करा दिया गया है।

By admin