• Fri. Nov 15th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

केरलः ‘धार्मिक व्हाट्सएप ग्रुप’ और दो आईएएस अफ़सरों के निलंबन का क्या है मामला

Byadmin

Nov 14, 2024


व्हाट्सएप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, गोपालकृष्णन पर इल्ज़ाम है कि उन्होंने अफ़सरों का कथित तौर पर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था. इसका नाम उन्होंने ‘हिंदू’ ग्रुप रखा था. (सांकेतिक तस्वीर)

केरल के नौकरशाहों के बीच इन द‍िनों भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो अफ़सरों का निलंबन चर्चा का विषय बना है. हालाँकि, इनके निलंबन पर अधिकतर नौकरशाहों को क़तई ताज्‍जुब नहीं हो रहा है.

हाँ, इन दो अफ़सरों ने जो कि‍या, उसने ज़रूर नौकरशाहों को बेचैन कर दिया है. ये इन दो अफ़सरों के काम को सिविल सेवा के मूल मूल्यों के उल्लंघन के तौर पर देख रहे हैं.

निलंबित अफ़सरों में एक, साल 2013 बैच के प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गोपालकृष्णन के हैं. वे उद्योग और वाणिज्य विभाग में निदेशक पद पर तैनात थे.

दूसरे अफ़सर साल 2007 बैच के प्रशांत एन हैं. वे कृषि विभाग में विशेष सचिव के पद पर थे.

By admin