• Sun. Dec 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

केरल के पुलिसकर्मी ने ऐसा क्या किया कि झारखंड के मज़दूर ने कहा- ‘मिलेगा तो थैंक्यू बोलेगा’

Byadmin

Dec 27, 2025


झारखंड से केरल पहुंचे मजदूर बरन मरांडी

इमेज स्रोत, Idukki police, Kerala

इमेज कैप्शन, झारखंड से केरल पहुंचे मज़दूर बरन मरांडी मुश्किल में फंसे तो पुलिस ने मदद की

झारखंड के एक शख़्स का केरल में तैनात एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर को ‘भगवान जैसा’ कहना अजीब लग सकता है.

लेकिन पूर्वी सिंहभूम ज़िले के बोता गांव के रहने वाले 30 साल के खेतिहर मज़दूर बरन मरांडी का गला ये कहते हुए रुंध जाता है, ”वो भगवान जैसे आए थे. मेरा परिवार वही कहता है. वो बहुत ही बढ़िया आदमी था.”

कुंजीकुज़ी पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर ताजुद्दीन अहमद के लिए बरन की यह तारीफ़ उस अनुभव से जुड़ी है, जिससे वो पिछले सप्ताह केरल के इडुक्की ज़िले के पांबला इलाक़े में गुज़रे थे. वह झारखंड से अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने वहां पहुंचे थे.

बरन झारखंड से ट्रेन से एर्नाकुलम पहुंचे. वहां उन्हें एक बस ड्राइवर मिला जो हिंदी बोल सकता था.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin