• Sat. Dec 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

केरल में अभिनेत्री के अपहरण और यौन उत्पीड़न मामले में छह लोगों को 20 साल की सज़ा

Byadmin

Dec 13, 2025


पुलिसकर्मी एनएस सुनील को अदालत से जेल जाते हुए

इमेज स्रोत, IMRAN QURESHI

इमेज कैप्शन, पुलिसकर्मी एनएस सुनील को अदालत से जेल जाते हुए

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए, बेंगलुरु से

केरल के एक सेशन कोर्ट ने एक एक्टर के अपहरण और यौन उत्पीड़न के मामले में छह दोषियों को 20 साल की जेल की सज़ा सुनाई है. सभी दोषियों पर 50 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

एर्नाकुलम सत्र न्यायालय की न्यायाधीश हनी वर्गीज़ ने अभियोजन पक्ष की उस याचिका को नज़रअंदाज़ किया जिसमें सभी दोषियों को आजीवन कारावास की सजा देने की मांग की गई थी.

भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत सामूहिक बलात्कार और आपराधिक साजिश के लिए अधिकतम सज़ा उम्र क़ैद है.

एनएस सुनील उर्फ़ पल्सर सुनी, मार्टिन एंटनी, मणिकंदन बी, विजयेश वीपी, वदिवाल सलीम और प्रदीप को 17 फ़रवरी 2018 की शाम, त्रिशूर से कोच्चि जाते समय अभिनेत्री के साथ यौन उत्पीड़न की साजिश रचने के अभियोग में दोषी ठहराया गया है.

By admin