• Wed. Dec 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

केरल में एसआईआर: धार्मिक संगठनों ने बीएलओ के लिए खोले अपने दरवाज़े, सियासी दल भी सक्रिय

Byadmin

Dec 3, 2025


एसआईआर के काम में लगी एक बीएलओ

इमेज स्रोत, Imran Qureshi

इमेज कैप्शन, केरल में भी एसआईआर प्रक्रिया में अलग-अलग स्तर पर कई चुनौतियों का सामना किया जा रहा है

केरल की कहानी कई मायनों में अलग है. राष्ट्रीय स्तर पर भले ही कांग्रेस और वाम दल मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध कर रहे हों लेकिन केरल में, दोनों पार्टियों ने बिल्कुल उल्टा रुख़ अपनाया है.

ये दोनों दो अलग-अलग गठबंधनों का नेतृत्व करते हैं- कांग्रेस की अगुवाई वाला यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ़्रंट (यूडीएफ़) और लेफ़्ट डेमोक्रेटिक फ़्रंट (एलडीएफ़).

दोनों गठबंधन सड़कों से चुनावी मैदान तक जमकर भिड़ते रहे हैं. लेकिन जब बात एसआईआर की आई, तो दोनों पार्टियों ने बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसे अलग नज़रिए से परखा है.

दोनों गठबंधनों ने अलग-अलग फ़ैसले लेकर एसआईआर को अपनाया है.

By admin