• Wed. Dec 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

केरल में छत्तीसगढ़ के मज़दूर की पीट-पीटकर हत्या, परिवार ने कहा – भीड़ ने बांग्लादेशी कहकर मारा

Byadmin

Dec 24, 2025


रामनारायण की केरल में बांग्लादेशी कहकर पिटाई की गई जिससे उनकी मौत हो गई

इमेज स्रोत, Alok Putul

इमेज कैप्शन, रामनारायण के परिवार का कहना है कि बांग्लादेशी कहकर उनकी पिटाई की गई थी.

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बीबीसी हिन्दी के लिए, बेंगलुरु से
    • Author, आलोक पुतुल
    • पदनाम, छत्तीसगढ़ से बीबीसी हिन्दी के लिए

केरल के पलक्कड़ में छत्तीसगढ़ से आए एक मज़दूर की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद राजनीतिक माहौल गर्मा गया है.

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि ऐसे हादसे ‘केरल जैसे सभ्य समाज की छवि को खराब करते हैं.’ वहीं, उनकी ही सरकार के मंत्री ने कहा कि यह घटना आरएसएस की नफ़रत की राजनीति की वजह से हुई है.

बीजेपी ने इसका विरोध करते हुए कहा कि अभियुक्तों में कई पार्टियों के लोग हैं और यह मामला राजनीतिक नहीं बल्कि स्थानीय बनाम बाहरी का है.

उधर छत्तीसगढ़ में घर के इकलौते कमाने वाले सदस्य की मौत के बाद सन्नाटा पसरा है और मारे गए मज़दूर की मां का कहना है कि उनकी उम्मीदें भी बेटे के साथ ही ख़त्म हो गईं.

By admin