• Wed. Jan 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

केरल में दलित छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में गिरफ़्तार अभियुक्तों की संख्या 45 पहुंची

Byadmin

Jan 15, 2025


रेप पीड़िता

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हैरान कर देने वाले इस मामले में दोस्त से लेकर पड़ोसी और कोच तक को अभियुक्त बनाया गया है.

  • Author, इमरान क़ुरैशी
  • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए

केरल के पतनमथिट्टा सीरियल रेप केस में पीड़िता ने 30 में से छह एफ़आईआर में मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया है. इस बीच गिरफ़्तार किए गए लोगों की संख्या 45 पहुंच गई है.

इस मामले में कुल 59 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. पहले यह संख्या 64 बताई जा रही थी.

इनमें दो लोग भारत से बाहर और एक व्यक्ति केरल से बाहर फरार है. एक अभियुक्त को तिरुअनंतपुरम ज़िले से गिरफ़्तार किया गया, जबकि अन्य 14 को जल्द ही गिरफ़्तार किए जाने की उम्मीद है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को पीड़िता ने ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में बयान दिया और बाकी एफ़आईआर में वह कोर्ट के सामने मंगलवार को इन-कैमरा बयान देगी.

By admin