डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल में सौतेली मां की हैवानियत एक मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि एक पांच साल की बच्ची ने बिस्तर गीला कर दिया तो उसकी सौतेली मां ने स्टील के गर्म चमचे से उसे प्राइवेट पार्ट को जला दिया।
पुलिस ने बताया कि यह घटना पिछले हफ्ते उत्तरी केरल जिले के कांजीकोड के पास हुई। मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची की आंगनवाड़ी टीचर ने देखा कि उसे क्लास में बैठने में दिक्कत हो रही है।
सौतेली मां गिरफ्तार
इसके बाद टीचर ने पुलिस को जानकारी दी। फिलहाल पुलिस ने बिहार की रहने वाली सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया है और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सीडब्ल्यूसी की देखरेख में है बच्ची
पुलिस ने बताया कि महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और किशोर न्याय अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बच्ची का पिता नेपाल का रहने वाला है और यहां के स्थानीय होटल में काम करता है। बच्ची फिलहाल चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) की देखरेख में है।