• Mon. Dec 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

केरल स्थानीय चुनाव: कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ़ की जीत, लेकिन तिरुवनंतपुरम में एनडीए को बढ़त के मायने क्या?

Byadmin

Dec 15, 2025


नरेंद्र मोदी और राजीव चंद्रशेखर

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, तिरुवनंतपुरम नगर निगम में एनडीए को 101 में से 50 वार्डों में जीत मिली है (फ़ाइल फ़ोटो)

केरल के स्थानीय चुनावों में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ़्रंट (यूडीएफ़) ने बड़ी जीत के साथ वापसी की है. जबकि सत्तारूढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेतृत्व वाले लेफ़्ट डेमोक्रेटिक फ़्रंट (एलडीएफ़) को बड़ा झटका लगा है.

हालांकि, इन दो गठबंधनों की जीत-हार से इतर चर्चा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) की तिरुवनंतपुरम में जीत की भी है.

तिरुवनंतपुरम नगर निगम में एनडीए सबसे बड़ा गठबंधन बनकर सामने आया है. एलडीएफ़ शासित इस नगर निगम में एनडीए ने 101 में से 50 वार्डों में जीत हासिल की है.

इस जीत की चर्चा इसलिए भी क्योंकि तिरुवनंतपुरम कांग्रेस सांसद शशि थरूर का क्षेत्र है और राज्य में अगले साल (2026) विधानसभा चुनाव हैं. बीजेपी तिरुवनंतपुरम में पार्टी की जीत को केरल में ‘एक नए अध्याय की शुरुआत’ के तौर पर देख रही है.

By admin