• Thu. Mar 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

के एल राहुल ने क्या अच्छा प्रदर्शन कर ऋषभ पंत की वनडे टीम में जगह मुश्किल कर दी है?

Byadmin

Mar 12, 2025


केएल राहुल और ऋषभ पंत

इमेज स्रोत, Getty Images

नौ मार्च को दुबई में जब चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ रविंद्र जडेजा ने विजयी चौका मारा तो भारत की जीत को सेलिब्रेट करने के लिए पवेलियन से अर्शदीप सिंह और ऋषभ पंत मैदान की ओर भागे.

दोनों ही टूर्नामेंट के किसी भी मैच में अंतिम 11 में शामिल नहीं थे और विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर टीम में शामिल पंत की जगह पर सभी मैचों में टीम मैनेजमेंट ने के एल राहुल को तरज़ीह दी जो उस वक़्त जडेजा के साथ क्रीज़ पर मौजूद थे.

राहुल ने अपने चयन को सही ठहराते हुए अहम मौक़ों पर ज़रूरी योगदान दिए. पहले पंत की जगह पर राहुल को फ़ाइनल 11 में जगह मिलना और फिर उनके अच्छे प्रदर्शन से अब सवाल ये उठने लगा है कि क्या वनडे फॉर्मेट में उन्होंने पंत की राह मुश्किल कर दी है?

पाँचवें या छठे नंबर पर आने वाले बल्लेबाज़ों को जहाँ कम ही ओवर खेलने को मिलते हैं और मुकाबले में जिस मोड़ पर उन्हें क्रीज पर आना होता है, उस समय कम ही बल्लेबाज़ ‘कूल’ बने रहते हैं, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफ़ी में केएल राहुल बदले हुए अंदाज़ में नज़र आए और कुछ लोग तो उन्हें टीम इंडिया का नया ‘मिस्टर कूल’ कहने लगे हैं.

By admin