• Sat. Oct 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कैटरीना कैफ़ 42 की उम्र में बनेंगी मां: 40 साल के बाद मां बनने के लिए इन बातों का रखना होता है ख़ास ध्यान

Byadmin

Oct 4, 2025


 कैटरीना कैफ़ और उनके पति विक्की कौशल ने कहा है कि वो जल्द  ही माता-पिता बनने जा रहे हैं.

इमेज स्रोत, Vicky Kaushal/Insta

इमेज कैप्शन, कैटरीना कैफ़ और उनके पति विक्की कौशल ने कहा है कि वे जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे हैं, जिसके बाद इस चर्चा ने ज़ोर पकड़ा कि 40 साल के बाद मां बनना महिलाओं के लिए कितना मुश्किल होता है

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ़ और अभिनेता विक्की कौशल ने एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वो दोनों जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं.

दोनों के फ़ैन्स ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दीं और चर्चा इस पर भी होने लगी कि कैटरीना कैफ़ 42 साल की उम्र में मां बनने जा रही हैं.

हालांकि, कैटरीना अकेली ऐसी महिला नहीं हैं जो व्यक्तिगत या व्यावसायिक उपलब्धियां हासिल करने के बाद अपना परिवार आगे बढ़ाने जा रही हैं.

2013 में, अमेरिकी अभिनेत्री हैली बेरी ने 47 साल की उम्र में एक बच्चे को जन्म दिया था. लेकिन 40 या उसके बाद की उम्र में मातृत्व कई तरह की शारीरिक और भावनात्मक चुनौतियों के साथ आता है.

By admin