• Mon. Nov 18th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

कैलाश गहलोत का बीजेपी में जाना आम आदमी पार्टी के लिए कितना बड़ा झटका?

Byadmin

Nov 18, 2024


कैलाश गहलोत

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार में कैलाश गहलोत को कैबिनेट मंत्री बनाया था.

“मैं आज इस तिरंगे के नीचे खड़े होकर बड़े गर्व के साथ ये कह सकता हूं कि अरविंद केजरीवाल आधुनिक स्वतंत्रता सेनानी हैं.”

अरविंद केजरीवाल के लिए इन शब्दों का इस्तेमाल दिल्ली के पूर्व परिवहन मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता रहे कैलाश गहलोत ने किया था.

तीन महीने पहले 15 अगस्त 2024 को कैलाश गहलोत ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में झंडा फहराया और कहा कि ‘लोकतंत्र विरोधी ताक़तों’ ने केजरीवाल को जेल भेजकर उन्हें रोकने की साज़िश की है.

इस बयान के तीन महीने बाद रविवार को कैलाश ने मंत्री पद छोड़ा और आप की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफ़ा दे दिया. उन्होंने पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर ‘जनता से किए वादे पूरे न करने’ का आरोप लगाया है.



By admin