• Fri. Jan 16th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

कैसे एक महिला ने विदेशी पुरुषों को फुसलाकर रूस की तरफ़ से लड़ने भेजा

Byadmin

Jan 16, 2026


पोलिना अलेक्ज़ान्द्रोवना अज़ार्निख

इमेज स्रोत, Telegram

इमेज कैप्शन, पोलिना अलेक्ज़ान्द्रोवना अज़ार्निख पर आरोप है कि उन्होंने कई विदेशी पुरुषों को झूठ बोलकर रूसी सेना की तरफ़ से लड़ने यूक्रेन भेजा

एक वीडियो में उमर का पासपोर्ट किनारों से जलता हुआ दिखता है और एक महिला को रूसी भाषा में बोलते हुए सुना जा सकता है, “यह तो अच्छी तरह जल रहा है.”

उमर, 26 साल के सीरियाई मज़दूर हैं जो पिछले नौ महीने से रूस की यूक्रेन वाली जंग के मोर्चे पर तैनात थे. वहीं उनके फ़ोन पर यह वीडियो क्लिप पहुंची.

महिला की आवाज़ को उमर पहचानता था. यह पोलिना अलेक्ज़ान्द्रोवना अज़ार्निख की थीं. उमर कहते हैं कि उसी महिला ने उन्हें लड़ाई के लिए सेना में भर्ती कराया था. महिला ने उमर को लालच दिया था कि अच्छी कमाई होगी और रूसी नागरिकता भी मिलेगी, लेकिन अब वह गुस्से में थी.

यूक्रेन से भेजे गए कई वॉइस नोट्स में उमर (अपनी सुरक्षा के लिए नकली नाम से बोलते हुए) ने बताया कि कैसे वह जंग के बीच फंस गए और डरे हुए हैं.

By admin