• Tue. Sep 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कॉलेज पासआउट के लिए पहली जॉब पाने में दिक्कतें, किस तरह की स्किल्स हैं ज़रूरी

Byadmin

Sep 2, 2025


युवा (सांकेतिक तस्वीर)

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

पिछले पाँच सालों में करियर प्लेटफ़ॉर्म लिंक्डइन ने लगभग पाँच लाख लोगों से पूछा कि वे अपने करियर को लेकर कैसा महसूस करते हैं.

इस साल के नतीजे साफ़ हैं. युवा बाकी सभी उम्र के मुक़ाबले कहीं ज़्यादा निराश नज़र आ रहे हैं.

हेडलाइंस देखकर उनकी निराशा समझी जा सकती है. हर जगह ये खबरें आ रही हैं कि नए कॉलेज ग्रेजुएट्स के लिए पहली जॉब पाना कितना मुश्किल हो गया है.

2023 से अब तक अमेरिका में एंट्री-लेवल जॉब्स के विज्ञापन 35 फ़ीसदी से ज़्यादा घट गए हैं. लिंक्डइन के डेटा बताते हैं कि सर्वे में शामिल 63 प्रतिशत एग्जीक्यूटिव्स मानते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब वो काम करने लगेगा जिन्हें अभी एंट्री-लेवल एम्प्लॉइज़ संभालते हैं.

By admin