डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ के 130वें एपिसोड में देश के लोगों को संबोधित किया है। इस साल ये पीएम मोदी का पहला ‘मन की बात’ कार्यक्रम था, जिस दौरान उन्होंने देशवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
मतदाता दिवस
‘मन की बात’ में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ये 2026 की पहली ‘मन की बात’ है। कल 26 जनवरी को हम गणतंत्र दिवस मनाएंगे। इस दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। 26 जनवरी का पर्व हमें हमारे संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर प्रदान करता है।”
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-
आज 25 जनवरी का दिन भी बहुत अहम है। आज नेशनल वोटर्स डे है। मतदाता ही लोकतंत्र की आत्मा होता है। जब भी कोई युवा पहली बार मतदाता बने तो पूरा मोहल्ला, गांव या फिर शहर एकजुट होकर उसका अभिनंदन करे और मिठाइयां बांटी जाएं। इससे लोगों में वोटिंग के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। 18 साल का होने पर वोटर के रूप में खुद को जरूर रजिस्टर करें।
स्टार्टअप इंडिया
पीएम मोदी ने आगे कहा, “भारत में आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इको-सिस्टम बन चुका है।
स्टार्टअप इंडिया के इस अद्भुत सफर के हीरो हमारे युवा साथी हैं। उन्होंने अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर उन्होंने जो नवाचार किए, वो इतिहास में दर्ज हो रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा, “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अंतरिक्ष, परमाणु ऊर्जा, सेमिकंडक्टर, ग्रीन हाईड्रोजन और बायोटेक्नोलॉजी…आप नाम लीजिए और कोई न कोई भारतीय StartUp उस sector में काम करते हुए दिख जाएगा।”
मलेशिया में खुले तमिल स्कूल
‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बताय, मलेशिया में हमारा भारतीय समुदाय बहुत सराहनीय कार्य कर रहा है। मलेशिया में 500 से ज्यादा तमिल स्कूल हैं। इनमें तमिल भाषा की पढ़ाई के साथ ही अन्य विषयों को भी तमिल में पढ़ाया जाता है। इसके अलावा यहां तेलुगु और पंजाबी सहित अन्य भारतीय भाषाओं पर भी बहुत फोकस रहता है।