• Fri. Aug 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कोकुरा: जापान का वो शहर जो दो बार परमाणु बम का शिकार होते होते बचा

Byadmin

Aug 7, 2025


परमाणु बम विस्फोट

इमेज स्रोत, Bettmann Archive/Getty Images

इमेज कैप्शन, 9 अगस्त 1945 को जापान के नागासाकी शहर पर परमाणु बम गिराया गया था.

कोकुरा अब अस्तित्व में नहीं है.

यह शहर जापान के चार अन्य शहरों के साथ मिलकर 1963 में किताक्यूशू बना, जो आज दक्षिण-पश्चिम जापान में स्थित है. इस शहर की आबादी दस लाख से कम है.

लेकिन कोकुरा का नाम अब भी जापानी जनमानस में ज़िंदा है. उसका बच जाना किसी प्रशासनिक निर्णय का नतीजा नहीं, बल्कि एक त्रासदी से बाल-बाल बचने जैसा था जो कहीं ज़्यादा दुखद और भयावह हो सकता था.

1945 में अमेरिका ने परमाणु बम गिराने के लिए जापान के जिन शहरों को चुना था, उनमें कोकुरा भी शामिल था. लेकिन दूसरे विश्व युद्ध के अंतिम दिनों में यह शहर चमत्कारिक रूप दो बार तबाह होने से बच गया.

By admin