• Fri. Jan 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कोटा में स्टूडेंट्स के बाद अब फैकल्टी से जुड़ी बुरी खबर, आत्महत्या या फूड प्वाइजनिंग गुप्थी सुलझाने में जुटी पुलिस – kota coaching teachers suspicious death after 2 students died again bad news came

Byadmin

Jan 10, 2025


कोटा: राजस्थान का कोटा शहर इन दिनों भयंकर चिंता से गुजर रहा है। कोटा को क्या हो रहा है, किसी को कुछ समझ नहीं पड़ रहा। इस बार भी नए साल की शुरुआत के साथ ही बैक टू बैक सुसाइड की खबरें सामने आ रही है। कोटा में इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी को लेकर कोचिंग करने वाले हरियाणा फिर मध्यप्रदेश मूल के दो स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया इसके बाद अब तीसरा सुसाइड कोचिंग फैकल्टी ने किया है।

ऐसे हुई टीचर की मौत

कोटा शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात 24 साल की उम्र के कोचिंग टीचर विवेक शर्मा ने मौत को गले लगा लिया। टीचर ने अज्ञात गोलियों का सेवन किया है, ऐसी बात सामने आई है। वह अपने कमरे पर ही निढाल हालत में मिले, जिन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस मामले की कर रही है छानबीन

इधर, रात भर से कोटा जवाहर नगर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। थाना प्रभारी बुद्धराम ने मीडिया से रात बातचीत करते हुए कहा कि तलवंडी इलाके में विवेक नाम का युवक अचेत हालात में मिला अपने रूम में मिला है। उसे कोटा न्यू मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि प्रथमदृष्टता फूड प्वाइजन जैसा कोई पदार्थ खाने से तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई है। हालांकि इस मामले में आत्महत्या की भी आशंका जताई जा रही है। परिजनों के आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा।

सुसाइड करने वाला फैकल्टी युवक 24 साल का विवेक शर्मा है। जो भरतपुर के रहने वाले है। मृतक विवेक शर्मा के पिता हरीश शर्मा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर है। इधर विवेक के घर वाले भरतपुर से कोटा के लिए रात को ही रवाना हो गए थे। पिता हरीश शर्मा भरतपुर थे। बेटे को लगातार फोन करने के बाद भी उसने फोन रिसीव नहीं किये। कुछ देर बाद बेटे की मौत की खबर मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इधर, इस पूरी घटना को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के दफ्तर के कार्मिक पुलिस के संपर्क में रहे।

By admin