• Wed. Apr 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कोयंबटूर: पहले पीरियड्स के बाद छात्रा को क्लासरूम के दरवाज़े पर बैठाकर परीक्षा दिलाने पर विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला

Byadmin

Apr 12, 2025


छात्रा

इमेज स्रोत, Special Arrangement / Getty Images

इमेज कैप्शन, आरोपों के मुताबिक़ कोयंबटूर में आठवीं क्लास की बच्ची को क्लासरूम के बाहर बैठकर परीक्षा देने के लिए मजबूर किया गया

  • Author, ज़ेवियर सेल्वाकुमार
  • पदनाम,

तमिलनाडु में एक निजी स्कूल में आठवीं की छात्रा को माहवारी की वजह से क्लास के दरवाज़े के बाहर बैठकर परीक्षा देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. ये घटना कोयंबटूर ज़िले के किनाथुकडावु की है.

इस घटना के संबंध में एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और शुक्रवार को नेगामम पुलिस थाने ने इसकी जांच की है.

पोल्लाची की सहायक पुलिस अधीक्षक सृष्टि सिंह मामले की जांच कर रही हैं.

क्लासरूम के बाहर बैठकर परीक्षा देने वाली छात्रा के माता-पिता और रिश्तेदार भी पुलिस जांच में शामिल हुए और अपना पक्ष रखा.

By admin