• Wed. May 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कोरोना वायरस के जेएन.1 वैरिएंट से जुड़े मामलों में तेज़ी, क्या वाकई इससे डरने की ज़रूरत है?

Byadmin

May 21, 2025


कोरोना का जेएन.1 वैरिएंट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत में ताज़ा जानकारी मिलने तक कोरोना के जेएन.1 वैरिएंट के 257 नए मामले आ चुके हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

कई एशियाई देशों में कोरोना-19 के नए मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं. हालांकि, भारत में स्थिति को नियंत्रण में बताया जा रहा है.

सिंगापुर में 27 अप्रैल से तीन मई 2025 वाले सप्ताह में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 14,200 नए मामले आए हैं. वहीं इससे पिछले सप्ताह में 11,100 मामले सामने आए थे.

वहीं, थाईलैंड और हांग-कांग के अलावा चीन में भी पिछले कुछ महीनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स कोरोना के मामलों में तेज़ी से होती वृद्धि के लिए कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के सबवैरिएंट जेएन.1 को ज़िम्मेदार बता रहे हैं. भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डैशबोर्ड के अनुसार भारत में फिलहाल कोरोना वायरस के 257 एक्टिव मामले हैं. इनमें से 53 मामले मुंबई में हैं.

By admin