इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट ने बुधवार को कहा कि भारत के साथ वह ऊर्जा सहयोग को बढ़ाना चाहते हैं.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के सवाल पर उन्होंने कहा, “जब मैंने पद संभाला तो मेरे शुरुआती काम का बड़ा हिस्सा भारत से जुड़ा था. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, अमेरिका का शानदार सहयोगी है, तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और एक गतिशील समाज है. यहां लोगों की समृद्धि और अवसर बढ़ रहे हैं, इसलिए ऊर्जा की मांग भी तेज़ी से बढ़ रही है.”
राइट ने कहा, “मैं भारत का बड़ा फ़ैन हूं. हमें भारत से प्यार है. हम भारत के साथ और ज़्यादा ऊर्जा व्यापार और ज़्यादा लेन-देन की उम्मीद करते हैं.”
उन्होंने यह बात न्यूयॉर्क फ़ॉरेन प्रेस सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कही.
अमेरिकी मंत्री से यह भी पूछा गया कि रूस के तेल खरीदने पर अमेरिका ने जो भारत पर अतिरिक्त 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया है, उसके बावजूद वह ऊर्जा के क्षेत्र में भारत और अमेरिका के बीच सहयोग को कैसे देखते हैं.
तो उन्होंने कहा, “भारत इस मुद्दे के बीच में फंसा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सबसे बड़ी प्राथमिकता दुनिया में शांति है.”
उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध बेहद ‘क्रूर’ है. हम सब चाहते हैं कि यह युद्ध जल्द ख़त्म हो.
राइट ने कहा कि प्रतिबंधित रूसी तेल आज चीन, भारत और तुर्की को जाता है और उनका दावा है कि यह रूस को युद्ध के लिए धन उपलब्ध कराता है.
ये भी पढ़ें: