राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में नौ अगस्त 2024 को दरिदंगी की शिकार महिला डाक्टर के माता-पिता ने कहा कि हमें चुनाव लड़ने की पेशकश की जा रही है, लेकिन हमें इंसाफ चाहिए। कई राजनीतिक पार्टियों ने विधानसभा चुनाव लड़ने की पेशकश की है। टीएमसी ने शुरू से ही हमें राजनीति में शामिल होने और पैसे की पेशकश की थी, लेकिन हम इस प्रस्ताव पर सहमत नहीं हुए।
पीड़िता के पिता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि टीएमसी, माकपा और भाजपा समेत सभी राजनीतिक पार्टियों ने हमें अगला विधानसभा चुनाव लड़ने की पेशकश की है। हम पार्टी का साथ तभी देंगे, जब हमको इंसाफ मिलेगा। जो पार्टी हमें इंसाफ दिलाने का काम करेगी, हम उसमें शामिल हो सकते हैं।
महिला डॉक्टर के पिता ने कहा कि उन्हें भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी की ओर से एक प्रस्ताव दिया गया था, जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया। इस मामले की जांच कोलकाता पुलिस ने की थी, जिसे बाद में सीबीआइ का समर्थन मिला।
केंद्रीय एजेंसी ने भी यही निष्कर्ष निकाला कि अपराध का दोषी केवल पूर्व सिविक वालेंटियर संजय राय है। इसके बाद अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई, हालांकि महिला डॉक्टर का परिवार फैसले से संतुष्ट नहीं है। उनका कहना है कि सच्चाई अभी पूरी तरह सामने नहीं आई है और मामले में कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं।