• Mon. Mar 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कोलकाता: गटर में सफ़ाई करने उतरे मज़दूरों की मौत पर क्या कह रहे हैं परिजन, क्यों सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी जारी है ‘प्रथा’

Byadmin

Mar 8, 2025


कोलकाता के 'लेदर कॉम्प्लेक्स' में गटर में उतरने वाले तीन श्रमिकों की मौत का मामला

इमेज स्रोत, BBC/Rubaiyat Biswas

इमेज कैप्शन, मृतकों में शामिल 32 साल के सुमन सरदार की मां

सुप्रीम कोर्ट ने 30 जनवरी को अपने आदेश में सिर पर मैला ढोने और गटर में उतरकर मजदूरी करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फैसला सुनाया था.

इसके बावजूद, चार दिनों बाद ही कोलकाता के ‘लेदर कॉम्प्लेक्स’ में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि नंदीग्राम में दो और लोगों ने जान गंवा दी.

इस घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट ने ‘कोलकाता म्युनिसिपल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी’ के मुख्य कार्यपालक अभियंता को तलब किया और सरकार से जवाब मांगा.

सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ कहा कि ये प्रथा संविधान के अनुच्छेद 17 और 21 का उल्लंघन है और इसे पूरी तरह से ख़त्म करना बेहद जरूरी है.

By admin