इमेज कैप्शन, एडन मार्करम ने वॉशिंगटन सुंदर को आउट किया था
कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने रविवार को भारत को 30 रनों से हरा दिया.
दूसरी पारी में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत के आगे जीते के लिए 124 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन भारत की टीम 93 रनों पर ऑलआउट हो गई.
भारत की ओर से दूसरी पारी में सबसे अधिक 31 रन वॉशिंगटन सुंदर ने बनाए.
वहीं दक्षिण अफ़्रीका की ओर से सबसे अधिक चार विकेट सिमोन हार्मर ने लिए. इसके अलावा मार्को येनसेन और केशव महाराज ने दो-दो विकेट और एडन मार्करम ने एक विकेट लिया.
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया.
दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था.
पहली पारी में दक्षिण अफ़्रीका 159 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. वहीं भारत ने पहली पारी में 189 रन बनाए थे. भारत को 30 रनों की बढ़त हासिल थी.
दूसरी पारी में दक्षिण अफ़्रीका 153 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत को 124 रनों का लक्ष्य दिया.
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में भारत की टीम केवल 93 रनों में ही सिमट गई और दक्षिण अफ़्रीका ने 30 रनों से पहला टेस्ट जीत लिया.
दक्षिण अफ़्रीका की टीम फिलहाल भारत दौरे पर है और दोनों टीमें 19 दिसंबर तक दो टेस्ट मैचों, तीन एकदिवसीय मैचों और पांच टी20 मैचों की सिरीज़ खेलने वाली हैं.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, वॉशिंगटन सुंदर ने दूसरी पारी में भारत की ओर से सबसे अधिक 31 रन बनाए
दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.