• Sun. Nov 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कोलकाता टेस्ट: दक्षिण अफ़्रीका ने पहले मैच में भारत को 30 रन से हराया

Byadmin

Nov 16, 2025


एडन मार्करम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एडन मार्करम ने वॉशिंगटन सुंदर को आउट किया था

कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने रविवार को भारत को 30 रनों से हरा दिया.

दूसरी पारी में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत के आगे जीते के लिए 124 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन भारत की टीम 93 रनों पर ऑलआउट हो गई.

भारत की ओर से दूसरी पारी में सबसे अधिक 31 रन वॉशिंगटन सुंदर ने बनाए.

वहीं दक्षिण अफ़्रीका की ओर से सबसे अधिक चार विकेट सिमोन हार्मर ने लिए. इसके अलावा मार्को येनसेन और केशव महाराज ने दो-दो विकेट और एडन मार्करम ने एक विकेट लिया.

By admin