• Fri. Jan 30th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

कोलकाता: ‘बस पाँच मिनट हैं, इसके बाद तुम मुझे कभी नहीं देख पाओगी’, ऐसा हुआ भी

Byadmin

Jan 30, 2026


मौसमी को उनके पति ने आखिरी फ़ोन कॉल में कहा कि तुम मुझे कभी नहीं देख पाओगी

इमेज स्रोत, Rubaiyat Biswas

इमेज कैप्शन, मौसमी को उनके पति ने आखिरी फ़ोन कॉल में कहा कि तुम मुझे कभी नहीं देख पाओगी

“हमें पता है कि वह अब नहीं रहे.”

कोलकाता के आनंदपुर इलाक़े में 26 जनवरी की सुबह दो गोदामों में लगी आग में अपने परिजनों को खो चुके लोग यही कह रहे हैं.

घटना के चार दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई और कितने लोग अब भी लापता हैं.

पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान के लिए डीएनए जांच जारी है. वहीं परिवारों का कहना है कि स्पष्ट जानकारी न मिलने से उनका दर्द और बढ़ गया है.

अधिकारियों के मुताबिक, आग 26 जनवरी की सुबह क़रीब तीन बजे पुष्पांजलि डेकोरेटर्स के गोदाम में लगी आग जल्दी ही बगल में बने उस गोदाम तक फैल गई, जहां फूड चेन ”वाओ! मोमो” का कामकाज़ होता था.

By admin