• Fri. Jan 9th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

कोलकाता में आई-पैक पर ईडी का छापा: ममता दस्तावेज़ लेकर निकलीं, बीजेपी ने कहा ‘काला दिन’

Byadmin

Jan 8, 2026


ममता बनर्जी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतीक जैन के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के दौरान दस्तावेजों के साथ निकलती हुईं

पश्चिम बंगाल में एक नाटकीय घटनाक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ठीक उसी समय राजनीतिक सलाहकार कंपनी आईपैक के प्रमुख प्रतीक जैन के कोलकाता स्थित घर पहुंच गईं जब वहां ईडी की कार्रवाई चल रही थी.

वहां पहुंचकर उन्होंने दावा किया कि ईडी ने उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की हार्ड डिस्क, आतंरिक दस्तावेज़ और संवेदनशील डेटा को ज़ब्त करने की कोशिश की.

ममता बनर्जी ने प्रतीक जैन को अपनी पार्टी का आईटी चीफ़ बताया और कहा कि उनके घर पर आईडी की छापेमारी राजनीति से प्रेरित और असंवैधानिक है. उन्होंने कहा कि ईडी के लोग तृणमूल कांग्रेस के दस्तावेज और उन हार्ड डिस्क को जब़्त कर रहे थे जिनमें पार्टी के विधानसभा उम्मीदवारों के ब्योरे हैं.

बीजेपी ने कहा है कि ‘अगर पश्चिम बंगाल में छिपाने जैसा कुछ नहीं है, तो एक मुख्यमंत्री आधिकारिक जांच स्थल से फाइलें हासिल करने के लिए क्यों पहुँच रही हैं.’ पार्टी ने इसे बंगाल के लिए काला दिन बताया है.

ममता बनर्जी ने क्या कहा

ईडी की कार्रवाई के बाद के घटनाक्रम की जानकारी देतीं ममता बनर्जी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, ईडी की कार्रवाई के बाद के घटनाक्रम की जानकारी देतीं ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा कि ईडी के लोग हार्ड डिस्क के साथ ही कई मोबाइल फ़ोन, उम्मीदवारों की लिस्ट और पार्टी के अंदरूनी रणनीतिक दस्तावेज़ शामिल हैं.

By admin