कोसी कोसती है:रामपुर में अफसर-माफिया के गठजोड़ से अवैध खनन, दिन-रात चल रहा गंदा खेल; पढ़ें विशेष रिपोर्ट – Illegal Mining Is Rampur Due To The Nexus Between Officials And The Mafia
हिमालय से निकलने वाली कोसी नदी की अविरलता पर उत्तराखंड से सटे रामपुर जिले में पोकलेन व जेसीबी से रोजाना घातक प्रहार किया जा रहा है। नदी की तलहटी को गहरे गड्ढों में तब्दील किया जा रहा है। खनन विभाग और पुलिस-प्रशासन की शह पर माफिया खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ओवरलोड डंपर व ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़कों की दुर्दशा कर रहे हैं। इससे कोसी नदी का प्राकृतिक स्वरूप बिगड़ रहा है। पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान पहुंच रहा है। यह खेल बाढ़ और कटान का गंभीर खतरा पैदा कर सकता है। इन सबके बीच वायु व ध्वनि प्रदूषण सामान्य समस्या बन चुका है। आश्चर्य यह कि जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं। उनके अनुसार सब कुछ ठीक है।
Trending Videos
2 of 10
अवैध खनन में लगे डंपर
– फोटो : अमर उजाला
उत्तराखंड से सटा मुरादाबाद मंडल का रामपुर जिला बालू-मिट्टी के अवैध खनन के लिए कुख्यात है। कई इलाकों में खनन माफिया का एकछत्र राज चल है। सुविधानुसार अवैध खनन किया जा रहा है। मानकों की खुली अनदेखी हो रही है। अमर उजाला की पड़ताल में सामने आया कि 50 से अधिक स्थानों पर अवैध खनन की गतिविधियां चल रही हैं। इनमें से एक भी स्थान पर खनन की अनुमति नहीं ली गई है।
3 of 10
सड़क पर दौड़ रहे ओवरलोड डंपर
– फोटो : अमर उजाला
स्वार और टांडा तहसील क्षेत्र के दढ़ियाल, मसवासी, घोसीपुरा, सुल्तानपुर पट्टी, चौहद्दा, समोदिया समेत कई गांवों के पास हालात बेहद गंभीर हैं। स्वार क्षेत्र के पट्टी कला और घोसीपुरा गांव के पास उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सीमा है। ओवरलोड डंपरों की रफ्तार से दोनों राज्यों को जोड़ने वाले मार्ग जर्जर हो चुके हैं। कहने को अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए चेक पोस्ट बनाए गए हैं, टास्क फोर्स गठित की गई है और नोडल अधिकारी भी नियुक्त हैं, लेकिन जैसे-जैसे रात गहराती है, जेसीबी और पोकलेन का प्रहार और तेज हो जाता है।
4 of 10
अवैध खनन में लगे डंपर
– फोटो : अमर उजाला
तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश… सीसीटीवी से मॉनिटरिंग
रामपुर के जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि समोदिया गांव में दिसंबर में ही अवैध खनन की शिकायत पर 40 से ज्यादा आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। सभी चेक प्वाइंटों पर सीसीटीवी कैमरों की कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग होती है। साथ ही, अवैध खनन अथवा ओवरलोडिंग में संलिप्त वाहन का पंजीकरण रद्द करने समेत अन्य दंडात्मक कार्रवाई तत्काल करने के निर्देश दिए गए हैं।
5 of 10
रात में बेखौफ होता है अवैध खनन
– फोटो : अमर उजाला
अफसर-माफिया के गठजोड़ से चल रहा अवैध धंधा
स्वार से अपना दल (एस) के विधायक शफीक अहमद अंसारी ने कहा कि अफसरों-खनन माफिया के गठजोड़ से अवैध खनन का खेल चल रहा है। एक भी वैध खनन पट्टा नहीं, फिर भी 50 से अधिक क्रशर चल रहे हैं, यह कैसे संभव है? बड़े से बड़े अफसर तक शिकायत की. लेकिन हर बार मामला रफा-दफा कर दिया गया।
प्रशासन सुनिश्चित करे अवैध खनन न हो
मिलक की भाजपा विधायक राजबाला सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा स्पष्ट है कि अवैध खनन न हो, मगर रामपुर में हो रहा है। यह स्थानीय प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि अवैध खनन न होने पाए।