• Thu. Jan 15th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

कौन हैं इरफ़ान सुल्तानी, जिन्हें ईरान में पहले फांसी की सज़ा सुनाई और बाद में रोक दी

Byadmin

Jan 15, 2026


इरफ़ान सुल्तानी

इमेज स्रोत, Hengaw Organization for Human Rights

इमेज कैप्शन, इरफ़ान सुल्तानी को पिछले सप्ताह फ़र्दिस शहर से गिरफ़्तार किया गया था

ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच एक शख्स को मौत की सज़ा सुनाई गई. इस शख्स का नाम ‘इरफ़ान सुल्तानी’ है. उनके परिवार और मानवाधिकार समूहों ने कहा है कि इरफ़ान को बताया गया कि उन्हें फांसी हो सकती है.

26 वर्षीय इरफ़ान सुल्तानी पिछले गुरुवार को तेहरान के पश्चिम में स्थित फ़र्दिस शहर से गिरफ़्तार किए गए थे.

कुछ दिनों बाद अधिकारियों ने उनके परिवार को बताया कि उनकी फांसी बुधवार को होनी है, लेकिन कोई और जानकारी नहीं दी.

यह बात नॉर्वे में स्थित कुर्द मानवाधिकार समूह हेंगॉ ने बताई. हालांकि, बाद में ईरान की न्यायपालिका ने कहा कि सुल्तानी को मौत की सज़ा नहीं दी गई.

बीबीसी फ़ारसी सेवा के मुताबिक, न्यायपालिका ने कहा, “अगर मुक़दमे के दौरान सुल्तानी पर आरोप साबित होते हैं और अदालत में क़ानूनी फैसला आता है, तो क़ानून के हिसाब से ‘जेल’ की सज़ा है. इस तरह के आरोपों के लिए क़ानून में ‘मौत की सज़ा’ का प्रावधान ही नहीं है.”

By admin