डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के बेटे जीत अदाणी की शादी 7 फरवरी को दिवा शाह से होगी। दिवा शाह मशहूर हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं। अदाणी ने पहले ही साफ कर दिया है कि उनके बेटे की शादी काफी साधारण और पारंपरिक तरीके से होगी।
2019 में अदाणी ग्रुप से जुड़े जीत
- जीत अदाणी ने 2019 में अदाणी ग्रुप जॉइन किया था। उन्होंने पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। जीत ने ग्रुप सीएफओ ऑफिस से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह इस वक्त अदाणी एयरपोर्ट बिजनेस और अदाणी डिजिटल लैब्स संभाल रहे हैं।
- शादी से 2 दिन पहले जीत और दिवा ने दिव्यांग महिलाओं को विवाह के लिए 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी। इस मौके पर गौतम अदाणी ने लिखा, ‘जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर मंगल सेवा का संकल्प लिया है।’
यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरा बेटा जीत और बहू दिवा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक पुण्य संकल्प से कर रहे हैं।
जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है।
एक पिता के रूप में यह ‘मंगल… pic.twitter.com/tKuW2zPCUE
— Gautam Adani (@gautam_adani) February 5, 2025
शार्क टैंक में दिव्यांग स्पेशल एपिसोड
जीत अदाणी ने मशहूर शो शार्क टैंक इंडिया को सुझाव दिया था कि वह दिव्यांग स्पेशल एपिसोड की भी शुरुआत करें। इसके बाद यह एपिसोड टेलीकास्ट भी हुआ था। जीत ने इस दौरान मिट्टी कैफे का भी जिक्र किया था, जिसमें दिव्यांग ही मैनेजमेंट संभालते हैं।