• Mon. Feb 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कौन हैं दीपक गुप्ता जिसके फैन हो गए ऋतिक रोशन, कई एक्ट्रेस भी कर रहीं तारीफ; कैसे मिली कामयाबी?

Byadmin

Feb 24, 2025


मुंबई के रहने वाले दीपक गुप्ता ने एक बड़ी सफलता हासिल की है और इसी वजह से सोशल मीडिया पर इनकी कामयाबी की कहानी सभी को पसंद आ रही है। दरअसल दीपक गुप्ता का सपना था कि वो किसी बड़े ब्रांड के लिए मॉडलिंग करें और आखिरकार उन्होंने लूई वीटॉन के लिए वॉक किया। साथ ही उन्होंने Burberry और Armani के लिए भी जलवा बिखेरा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक कहावत है ‘जहां चाह है, वहां राह है’, इस कहावत को सच कर दिखाया है मुंबई के रहने वाले दीपक गुप्ता नाम के शख्स ने। दीपक का हमेशा से सपना था की वो किसी बड़े फैशन ब्रांड के लिए मॉडलिंग करें, लेकिन कई मौकों पर उन्हें ऐसा बोला गया कि वह कभी भी Louis Vuitton के मॉडल नहीं बन सकते हैं।

अब दीपक ने उन्हें ऐसा कहने वालों का मुंह बंद करा दिया है और अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। दीपक ने न केवल Louis Vuitton के लिए न केवल वॉक किया, बल्कि Burberry और Armani जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स के लिए रैंप पर जलवा भी बिखेरा।
इंस्टाग्राम पर वीडियो किया शेयर

हाल ही में दीपक गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने संघर्ष और सफलता की झलक दिखाई है। वीडियो के साथ दीपक ने एक टेक्स्ट भी डाला है, जिसमें लिखा है, “You Can Never Be A Louis Vuitton Model”। ये ऐसे शब्द थे जो उनके आलोचक उनको बोला करते थे, लेकिन आज की कहानी कुछ और ही है दीपक के लिए।

वीडियो में दीपक का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन और लूई वीटॉन के लिए उनक पहला वॉक दिखाया जाता है। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “Because Why Not” यानी “क्यों नहीं”? दीपक की मेहनत ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है, वीडियो देखकर ये साफ पता चल रहा है।
बॉलीवुड सितारे भी दीपक से हुए प्रभावितदीपक के इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और अब तक इस वीडियो को 36 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। फैशन लवर्स के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सितारे भी दीपक की इस उपलब्धि से काफी प्रभावित दिखे।मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने दीपक के इस वीडियो पर रिएक्ट किया, जिसके बाद ये वीडियो और भी ज्यादा वायरल हो गया।
संघर्षों के बाद सपना हुआ पूराइंस्टाग्राम पर दीपक गुप्ता के 87.1 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं और लगातार वो फैशन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रहे हैं। उनकी यह सफलता हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है, जो सफलता पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। दीपक का संदेश साफ है- ‘कोशिश करने वालों की हार नहीं होती’।‘लड़की को पता था कि उसके साथ क्या हो रहा’, बॉम्बे HC ने 5 साल से जेल में बंद रेप आरोपी को दी जमानत

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप



By admin