जल्द ही आमिर खान और वीर दास की फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ रिलीज होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म के प्रमोशन से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक चर्चित कॉमेडियन नजर आया, जिसने आमिर की ऐसी मिमिक्री की कि दर्शक हैरान रह गए। वीडियो में पहचानना मुश्किल हो गया कि कौन असली आमिर खान है। यहां देखें वीडियो।
सुनील ग्रोवर ने की आमिर की बेहतरीन नकल
आमिर खान प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें वीर दास, आमिर खान से मिलने आते हैं। लेकिन उनकी जगह पर नकली आमिर यानी सुनील ग्रोवर मौजूद दिखते हैं। वह वीर को यह यकीन दिला देते हैं कि वही असली आमिर हैं। बाद में असली आमिर खान की एंट्री होती है। लेकिन सिक्योरिटी उनको ही बाहर कर देती है। यह वीडियो बड़ा ही मजेदार है। सुनील ग्रोवर ने जिस तरह से आमिर खान की मिमिक्री की है, वह देखकर फैंस और सेलेब्स भी हैरान हैं।
सुनील ग्रोवर के टैलेंट को सेलेब्स, सोशल मीडिया यूजर्स ने सराहा
आमिर खान और सुनील ग्रोवर वाले वीडियो पर फैंस, सोशल मीडिया यूजर्स ने भी रिएक्शन दिए हैं। यूजर्स ने रिएक्शन में सुनील ग्रोवर की खूब तारीफ की। इस प्रमोशनल वीडियो को मजेदार बताया। फिल्म से ज्यादा उन्हें यह प्रमोशनल वीडियो पसंद आ रहा है। कॉमेडियन संकेत ने भी फनी इमोजी शेयर किए हैं। वह सुनील ग्रोवर की मिमिक्री देखकर लोट-पोट हो गए हैं।