• Wed. Sep 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कौन है किम जोंग उन की बेटी, जिन्हें बताया जा रहा है उत्तर कोरियाई नेता का उत्तराधिकारी

Byadmin

Sep 3, 2025


पिता किम जोंग उन के साथ किम जू आए

इमेज स्रोत, REUTERS

इमेज कैप्शन, फ़रवरी 2023 में कोरियन पीपुल्स आर्मी के स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में अपने पिता किम जोंग उन के साथ किम जू आए

    • Author, लुईस बारुचो
    • पदनाम, बीबीसी वर्ल्ड सर्विस

किम जू आए को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन का उत्तराधिकारी बताया जा रहा है, आइए बताते हैं उनके बारे में.

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की छोटी बेटी किम जू आए उनकी उत्तराधिकारी हो सकती हैं. इसकी संभावना दक्षिण कोरिया की ख़ुफिया एजेंसी नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस (एनआईएस) ने जताई है. आइए हम आपको बताते हैं किम जू आए के बारे में.

किम जोंग उन अपने परिवार को लेकर काफी गोपनियता बरतते हैं. इस वजह से उनके परिवार के बारे में बहुत कम ही जानकारी उपलब्ध है. यहां तक कि शादी के कुछ समय बाद तक उन्होंने अपनी पत्नी री सोल जू को भी गुप्त रखा. वो 2012 में पहली बार एक सार्वजनिक कार्यक्रम में नज़र आई थीं.

दक्षिण कोरिया की मीडिया ने ख़बर दी कि दोनों की शादी 2009 में हुई थी. साल 2010 में उनका एक बच्चा भी पैदा हुआ. माना जा रहा है कि वो किम जू आए की भी मां हैं, जिनका जन्म कुछ साल बाद हुआ था.

By admin