डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत का जश्न जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता ने रोहित शर्मा के वजन के साथ-साथ कप्तानी पर भी सवाल उठाए। इसके बाद अब भाजपा नेता ने इसका जवाब दिया है।
‘कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए’
इस टिप्पणी पर सत्तारूढ़ भाजपा ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें पूछा गया है कि क्या कांग्रेस अब राहुल गांधी से क्रिकेट खेलने की उम्मीद करती है। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस नेता की पोस्ट के जवाब में कहा,
‘कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए! अब वे भारतीय क्रिकेट कप्तान के पीछे पड़े हैं! क्या वे उम्मीद करते हैं कि भारतीय राजनीति में विफल होने के बाद राहुल गांधी अब क्रिकेट खेलेंगे।’
हर उस देशभक्त का अपमान है जो…
कांग्रेस प्रवक्ता की टिप्पणी पार्टी की आपातकाल वाली मानसिकता को दर्शाती है। उन्होंने कहा, ‘यह हर उस देशभक्त का अपमान है जो हर परिस्थिति में भारतीय क्रिकेट टीम का समर्थन करता है। मैं कांग्रेस की आलोचना पर सवाल उठाता हूं।’
Shame on Congress!
Now they are going after the Indian Cricket Captain!
Do they expect Rahul Gandhi to now play cricket after failing in Indian politics! https://t.co/taWuC8bqgi
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) March 2, 2025
इसके बाद मोहम्मद शमा ने सफाई दी है। रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की तुलना की और कहा कि विराट कोहली हमेशा दूसरे क्रिकेटरों की तारीफ करते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने बस सामान्य तरीके से बात की। मैं यह समझने में विफल रहा कि लोकतंत्र में हमें बोलने का अधिकार कैसे नहीं है।’
‘राहुल गांधी की कैप्टेंसी में 90 चुनाव हारे हैं’