• Wed. Apr 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

क्या अर्दोआन, पुतिन की राह पर चलकर विपक्ष को ताक़त से कुचल देना चाहते हैं?

Byadmin

Mar 27, 2025


अर्दोआन और पुतिन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, विश्लेषकों का कहना है कि अर्दोआन, पुतिन की तर्ज पर तुर्की में अधिनायकवादी शासन चाहते हैं

तुर्की में राष्ट्रपति रेचेप तैयप्प अर्दोआन के प्रमुख राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी इकरम इमामोअलू को पिछले दिनों गिरफ़्तार कर लिया गया. इस गिरफ़्तारी का वहां काफी विरोध हो रहा है.

अमेरिकी थिंक टैंक ‘मिडिल ईस्ट इंस्टीट्यूट’ के टर्किश प्रोग्राम की डायरेक्टर गोनुल तोल इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं कि पिछले दिनों हुई इमामोअलू की गिरफ़्तारी इंस्ताबुल के बदले परिदृश्य से अलग भी बहुत कुछ बताती है.

उन्होंने इसे तुर्की की पूरी राजनीतिक व्यवस्था में एक ‘टर्निंग प्वाइंट’ करार दिया है.

गोनुल तोल कहती हैं कि अर्दोआन 22 साल बाद भी सत्ता छोड़ने को तैयार नहीं है. इस गिरफ़्तारी के लिए सत्ता में बने रहने की उनकी ख्वाहिश ज़िम्मेदार है.

By admin