• Wed. Dec 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

क्या आप बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रख सकते हैं? ऑस्ट्रेलिया में बैन से पहले ही बच्चों ने ढूंढ लिए नए रास्ते

Byadmin

Dec 10, 2025


इसाबेल को पूरा यकीन है कि सोशल मीडिया बैन उसके जैसे बच्चों को नहीं रोक पाएगा.

इमेज स्रोत, BBC/Jessica Hromas

इमेज कैप्शन, इसाबेल को पूरा यक़ीन है कि सोशल मीडिया बैन उनके जैसे बच्चों को नहीं रोक पाएगा

ऑस्ट्रेलिया के बच्चों पर लगाए गए ‘दुनिया में सबसे सख़्त माने जा रहे’ सोशल मीडिया बैन को चकमा देने में 13 साल की इसाबेल ने पांच मिनट से भी कम का समय लगाया.

स्नैपचैट समेत दस प्लेटफ़ॉर्म्स पर सरकार ने यह नियम लागू किए हैं. स्नैपचैट ने इसाबेल को एक नोटिफ़िकेशन भेजा.

इसमें लिखा था कि अगर वह यह साबित नहीं कर पाईं कि उनकी उम्र 16 साल से ज़्यादा है, तो उनका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा.

इसाबेल बताती हैं, “मैंने अपनी मम्मी की एक फ़ोटो ली और उसे कैमरे को दिखाया और इतने में सिस्टम क्रैक हो गया. इसके बाद स्क्रीन पर लिखा आया कि थैंक यू फ़ॉर वेरीफ़ाइंग योर एज.”

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin