• Mon. Mar 31st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

क्या एक्सरसाइज मोटापा कम करने का बेहतर तरीका है?

Byadmin

Mar 28, 2025


मोटापा

इमेज स्रोत, Getty Images

जिम जाने वाले अधिकतर लोगों का एक ही मकसद होता है मोटापा कम करना.

लेकिन हमारे शरीर से फैट तुरंत कम नहीं होने लगता है.

मोटापे का कम होना कई बातों पर निर्भर करता है. इनमें एक्सरसाइज करते हुए कितनी एनर्जी इस्तेमाल हुई. एक्सरसाइज करने की तीव्रता क्या रही और आपने कितनी देर एक्सरसाइज की जैसे फैक्टर शामिल हैं.

शरीर से चर्बी कम होती है, यह जानने के लिए ये समझना जरूरी है कि शरीर एनर्जी का इस्तेमाल कैसे करता है.

By admin