• Sat. Apr 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

क्या ऑनलाइन डिलीवरी किराना दुकानों को ख़त्म कर रही है?

Byadmin

Apr 13, 2025


ख़ुदरा दुकान बनाम ऑनलाइन डिलीवरी

इमेज स्रोत, Nikhil Inamdar

इमेज कैप्शन, ऑनलाइन ऐप्स के साथ प्रतिस्पर्धा करने में असमर्थ गलियों की कई ख़ुदरा दुकानों पर संकट नज़र आता है

मुंबई के व्यस्त बाज़ार में छह दशकों से चल रही रामजी धरोड़ की किराना दुकान बंद होने के कगार पर है. यह दुकान लगातार 75 साल से यहां मौजूद है.

धरोड़ ने अपने पिता के साथ इस दुकान पर तब आना शुरू किया था, जब वह सिर्फ दस साल के थे लेकिन आजकल वह ज़्यादातर खाली बैठकर ग्राहकों का इंतज़ार करते हैं. अब उन्होंने अपनी दुकान पर “स्टॉक क्लीयरेंस सेल” का बोर्ड लगा दिया है.

क़रीब 70 साल के हो चुके धरोड़ व्यंग्यात्मक लहजे में कहते हैं, “कुछ साल पहले मुझे सांस लेने की भी फ़ुर्सत नहीं मिलती थी लेकिन अब मेरे पास कोई नहीं आता है. सब ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं, इसलिए मैंने शटर बंद करके रिटायर होने का फ़ैसला किया है.”

ज़ोमैटो, ब्लिंकइट और ज़ेप्टो जैसे ऐप्स 10 मिनट में ऑनलाइन डिलीवरी पहुंचा रहे हैं. इसके कारण शहरों की गलियों की सैकड़ों दुकाने बंद हो रही हैं.

By admin